WPL 2025: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के भिड़ंत आज,
February 16, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद
February 17, 2025

भूकंप से दहशत में दिखे दिल्ली वासियों की आपबीती

राजधानी दिल्ली में 17 फरवरी को सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से नींद खुली। जब लोग नींद में थे तो 4.0 तीव्रता वाला भूकंप आया और राजधानी दिल्ली समेत NCR के इलाकों को झकझोर दिया। इस भूकंप की तीव्रता भले ही कम रही हो लेकिन इसका एहसास बहुत डरावना था। भूकंप आने के बाद बहुत से लोग घरों से बाहर निकल गए और डरे हुए थे। कुछ की नींद ही भूकंप की वजह से खुली। भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। काफी देर तक बाहर रहे और फिर घरों में गए। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि भूकंप के दौरान लोगों ने डरावनी आवाजें सुनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES