भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं जोरों पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 फरवरी 2025 की शाम भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. वहीं 20 फरवरी 2025 को दिल्ली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. अब चर्चा है कि दिल्ली में किसी पूर्वांचली को मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक बिहार चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री पद का फैसला लिया जाएगा. वहीं उप मुख्यमंत्री के तौर पर किसी सिख को दिया जा सकता है. उप मुख्यमंत्री की रेस में मनजिंदर सिरसा और अरविंदर सिंह लवली हैं. वहीं 19 फरवरी 2025 को होने वाली विधायक दल की बैठक दोपहर 3 बजे भाजपा कार्यालय में होगी.