वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 में आज गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां गुजरात का ये इस सीजन का दूसरा मैच है तो वहीं यूपी वॉरियर्स अपना पहला मैच खेलेगी। गुजरात जायंट्स का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था, जिसमें गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था। अब गुजरात की टीम पिछले मैच की गलतियों को भुलाकर इस मैच को जीतना चाहेगी, तो वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम गुजरात को हराकर जीत के साथ डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन का आगाज करना चाहेगी। वहीं, इस मैच में फैंस की नजरें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर रहने वाली है।