नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है। इस घटना के कई चौंकाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं रेलवे भी कई गंभीर सवालों के घेरे में हैं। रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले एक कुली ने ANI को बताया कि मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं लेकिन मैंने पहले कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी थी। प्रयागराज स्पेशल को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था लेकिन अचानक इसका प्लेटफॉर्म बदलकर नंबर 16 कर दिया गया। इससे सभी लोग प्लेटफॉर्म 16 की तरफ भागने लगे। इससे दो तरफ की भीड़ आपस में टकरा गई।