अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने एस्टेरॉयड 2024 YR4 के 22 दिसंबर 2032 को धरती से टकराने की भविष्यवाणी की है, लेकिन एरिजोना यूनिवर्सिटी के कैटालिना स्काई सर्वे के ऑपरेशन इंजीनियर डेविड रैनकिन ने एक पोस्ट लिखकर अलर्ट दिया है कि एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की संभावना 0.3 प्रतिशत है, लेकिन धरती से टकराने के बाद एस्टेरॉयड का एक टुकड़ा चंद्रमा से भी टकरा सकता है। अगर यह टक्कर हुई तो चंद्रमा में भयंकर विस्फोट होगा। 340 से ज्यादा हिरोशिमा बमों में पैदा होने वाली ऊर्जा जितनी एनर्जी पैदा होगा। यह घटनाक्रम धरती से देखा जा सकेगा। हालांकि इससे चंद्रमा को कोई बड़ा खतरा नहीं होगा, लेकिन चंद्रमा की सतह पर 2 किलोमीटर चौड़ा गड्ढा बन सकता है।