सोशल मीडिया पर हादसों के कई वीडियो वायरल होते हैं। हाल ही में अमेठी से फिरोजाबाद मुर्गियां लेकर जा रहा एक पिकअप ट्रक कन्नौज एक्सप्रेसवे से सामने आया है। अचानक से यह ट्रक पलट जाता है, जिसके बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को IANS के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक जगह पर बहुत सारे मुर्गे जमा है, उनके आसपास बहुत लोगों की भीड़ लगी है। लोगों के हाथों में एक साथ कई मुर्गे नजर आ रहे हैं।