समुद्र में भयंकर चक्रवाती तूफान उठा है, जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पश्चिमी तट पर दस्तक दे चुका है और कल 14 फरवरी को कैटेगरी-3 का उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान पूरी ताकत के साथ समुद्र तट से टकरा सकता है। तट को पार करके शहर में तबाही मचा सकता है। फिलहाल यह तूफान हिंद महासागर में उत्तर-पश्चिमी किम्बरली तट पर ब्रूम शहर से 280 किलोमीटर दूर पश्चिम में और पिलबारा क्षेत्र में पोर्ट हेडलैंड से 320 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है, लेकिन तूफान पिलबारा के पूर्वी हिस्सों की ओर बढ़ रहा है। ब्रूम और डैम्पियर में बंदरगाह के बीच 700 किलोमीटर के दायरे में तबाही मचाने को तैयार है। इसलिए तूफान से निपटने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दोनों शहरों में समुद्र तट के किनारे रहने वाले लोगों को दी गई है।