चैंपियंस ट्रॉफी के घमासान के लिए टीम इंडिया का फाइनल स्क्वॉड आ चुका है। भारतीय फैन्स के लिए बुरी खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। बुमराह इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर हर्षित राणा को मौका मिला है। वहीं, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की अचानक टीम में एंट्री हुई है। वरुण को लाने के लिए यशस्वी जायसवाल की सिलेक्ट्स ने कुर्बानी दे डाली है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। 6 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को टीम में रखा गया है, जिसमें दो विकेटकीपर शामिल हैं। इसके साथ ही टीम में चार ऑलराउंडर्स को जगह दी गई है, जिसमें से तीन स्पिन बॉलिंग करते हैं।