पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज जल्द होने वाला है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। टीम को इसके बाद मेजबान पाकिस्तान से 23 फरवरी को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ना है। टीम ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड से 2 मार्च को खेलेगी। भारत के लिए कीवी चैलेंज आसान नहीं रहने वाला है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट में अधिकतर मौकों पर न्यूजीलैंड भारत पर भारी पड़ा है। इस मैच में भारत को न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों से सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि वो इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। इनमें पूर्व कप्तान केन विलियनसन, ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी और माइकल ब्रेसवेल का नाम शामिल है।