असम में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसकी जानकारी असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी। दरअसल, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में एक आपत्तिजनक सवाल पूछा था, जिसके बाद उन पर यह एक्शन लिया गया है। रणवीर इलाहाबादिया जाने माने यूट्यूबर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका इलाहाबाद से नाता नहीं है, फिर भी वह अपने नाम के आगे इलाहाबादिया क्यों लगाते हैं? इसका जवाब उन्होंने खुद दिया था।