दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड जीत मिली और आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर सिमट गई। बीजेपी की इस जीत के साथ राजधानी में सरकार के गठन को लेकर मंथन तेज है। इसे लेकर भाजपा हाईकमान और दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा चल रही है। किसी महिला विधायक को दिल्ली की कमान मिल सकती है। दिल्ली में चुने गए विधायकों में से कोई मुख्यमंत्री बनेगा। ऐसे में जो कयाए लगाए जा रहे थे कि कोई बाहरी भी सीएम बन सकता है, इस पर विराम लग गया। कोई महिला विधायक भी सीएम बन सकती हैं। भाजपा दिल्ली में डिप्टी सीएम भी बना सकती है।