राजधानी दिल्ली में बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है। शनिवार को जारी हुए नतीजों में पार्टी को 70 में से 48 सीटों पर जीत मिली, जबकि विरोधी आप 22 सीटों पर सिमट गई। वहीं कांग्रेस को लगातार तीसरी बार कोई सीट नहीं मिली। वह एक बार फिर जीरो पर सिमट गई। दिल्ली में बीजेपी को सत्ता दिलाने में पूर्वांचल वोटर्स, सिखों और जाट-गुर्जरों का बड़ा योगदान है। इस चुनाव में बीजेपी ने आप पार्टी का गढ़ माने जाने वाले झुग्गी झोपड़ियों वाली सीटों में सेंध लगा दी।