यूपी के सोनभद्र में रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसा दरनखाड़ा के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि महाकुंभ में स्नान कर श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रायपुर लौट रहे थे। इस दौरान बभनी के पास ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए।