केंद्रीय कैबिनेट ने स्किल इंडिया प्रोग्राम के लिए 8,800 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्किल डेवेलपमेंट को प्रमोट करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे युवाओं को काफी फायदा होगा और देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बता दें कि स्किल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत 3 नई योजनाएं शुरू की गई हैं। पहली प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (PMKVY 4.0), दूसरा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना (PM-NAPS) और तीसरा कौशल विकास के लिए जन शिक्षण संस्थान बनाना है।