बाजार नियामक सेबी ट्रेडिंग में पारदर्शिता लाने और निवेशकों का हित सुरक्षित रखने के लिए लगातार फैसले लेता रहता है। ऐसे में सेबी के हर अपडेट की जानकारी होना बेहद जरूरी है, ताकि जाने-अनजाने में कुछ ऐसा न हो जाए जो बाजार नियामक की डिक्शनरी में गलत है। सेबी से दो बड़ी खबरें सामने आई हैं, जिनके बारे में हर निवेशक और इक्विटी मार्केट से जुड़े लोगों को पता होना चाहिए। बाजार नियामक ट्रेडिंग विंडो क्लोज को लेकर एक नया नियम बना रहा है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों के PAN तक फ्रीज कर लिए जाएंगे। SEBI के अनुसार, लिस्टेड कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले ट्रेडिंग विंडो के ऑटोमैटिक बंद होने के प्रावधान में कुछ और लोगों को भी शामिल किया जाएगा।