अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है! देशभर में आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे ग्राहकों की जेब पर असर पड़ने वाला है। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना, जयपुर, अहमदाबाद समेत कई बड़े शहरों में 24 कैरेट सोना ₹160 महंगा हो गया है, जबकि 22 कैरेट सोने के दाम में ₹150 की बढ़त हुई है। खासकर शादी और त्योहारों के सीजन में यह बढ़ोतरी लोगों के बजट को बिगाड़ सकती है।