दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में BJP की जीत हुई है तो वहीं AAP को शिकस्त उठानी पड़ी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी पहला रिएक्शन सामने आ गया है। पीएम मोदी ने दिल्ली की जीत पर सभी को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत हुई है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता से विकास का वादा किया है। पीएम मोदी का कहना है कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह हमारी गारंटी है। विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका होगी।