चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है। वहीं, इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे है। पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक बार फिर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अब रोहित की खराब फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा दिया है। खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने रोहित शर्मा को चेताया।