ओप्पो पिछले कुछ समय से अपने आने वाले फोल्डेबल फोन Find N5 को लेकर टीज कर रहा है। चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर शेयर किए गए पिछले वीडियो में ओप्पो के Find सीरीज के प्रोडक्ट मैनेजर ने बताया है कि आने वाला फोन USB-C पोर्ट जितना पतला होगा। अब, कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने कंफर्म किया है कि Find N5 फरवरी के तीसरे हफ्ते में आएगा। यह पहली बार होगा जब ओप्पो चीन के अलावा दूसरे मार्केट में अपना लेटेस्ट फोल्डेबल लॉन्च करेगा। हालांकि, जिन मार्केट में फोन मेकर काम नहीं करता है, वहां Find N5 को OnePlus Open 2 के नाम से पेश किया जा सकता है।