भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मैच नागपुर में खेला गया, इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले वनडे मैच में विराट कोहली इंजरी के चलते खेल नहीं पाए थे, जिसके बाद हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। जहां एक तरफ डेब्यू मैच में हर्षित राणा का प्रदर्शन शानदार रहा तो वहीं, यशस्वी जायसवाल के लिए डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा। नागपुर वनडे में यशस्वी जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था। हालांकि, इस मैच में जायसवाल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। डेब्यू मैच में यशस्वी महज 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके चलते अब दूसरे वनडे मैच से जायसवाल का पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है।