भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। जहां एक तरफ टीम इंडिया दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। पहला वनडे मैच नागपुर में खेला गया था, जिसमें विराट कोहली नहीं खेल पाए थे। कोहली घुटने में सूजन के चलते पहला वनडे मैच खेल नहीं पाए थे, लेकिन अब कोहली के दूसरे वनडे मैच में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।