भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। जहां एक तरफ इस मैच में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला है, तो वहीं विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहला वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं। कोहली को घुटने में चोट लगी है, जिसके चलते उनको पहले मैच से बाहर रहना पड़ रहा है। टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये सीरीज काफी अहम है। ऐसे में सभी प्लेयर्स का ये सीरीज खेलना काफी अहम है।