मतदान हो चुका है। इस बार 60 प्रतिशत से ज्यादा, लेकिन 65 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। वहीं अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट की तरह दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी की कालकाजी विधानसभा सीट भी हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट पर आतिशी के सामने कांग्रेस ने अलका लांबा और भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को चुनावी रण में उतारा। मतदान से ठीक पहले आतिशी और रमेश बिधूड़ी के बीच विवाद भी हुआ। दोनों गुटों के खिलाफ पुलिस ने FIR भी दर्ज की। इसके बाद केजरीवाल और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर गुंडागर्दी पर उतरने के आरोप भी लगाए। इन सभी के बीच कालकाजी सीट से चुनाव कौन जीतेगा, इस पर जनता की राय पूछी गई तो मिले जुले रिएक्शन आए।