कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में एडमिट एक सात साल के बच्चे के गाल पर चोट लगी की जख्म पर टांके लगाने की नौबत आ गई। लेकिन अस्पताल की नर्स ने ऐसा ब्लंडर कर दिया की टांके की जगह उसके घाव पर फेविकोल लगा दिया। हालांकि नर्स के इस ब्लंडर पर अस्पताल की ओर से सस्पेंड कर दिया गया है। ये मामला बुधवार यानी 5 फरवरी 2025 का है, जहां 7 साल के बच्चे को इस दर्द को झेलना पड़ा। इस घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश फैल गया है। जान लें कि 7 साल के बच्चे को जिसका नाम गुरुकिशन अन्नप्पा होसामनी है के चेहरे पर गहरा घाव लगा था। ऐसे में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जख्म इतना गहरा था कि उसपर टांके लगाने थे, लेकिन नर्स ने फेविकोल लगा दिया। दावा किया जा रहा है कि इससे बच्चे के गाल पर निशान पड़ गया है।