अमेरिका से शादी करने पाकिस्तान आई पर पछताई, ‘दूल्हा’ देखते ही शहर छोड़ भागा
February 6, 2025
दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन ने खाली कराए परिसर
February 7, 2025

टांके की जगह फेविकॉल लगाने वाली नर्स पर एक्शन, सरकारी अस्पताल में बड़ा ब्लंडर

कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में एडमिट एक सात साल के बच्चे के गाल पर चोट लगी की जख्म पर टांके लगाने की नौबत आ गई। लेकिन अस्पताल की नर्स ने ऐसा ब्लंडर कर दिया की टांके की जगह उसके घाव पर फेविकोल लगा दिया। हालांकि नर्स के इस ब्लंडर पर अस्पताल की ओर से सस्पेंड कर दिया गया है। ये मामला बुधवार यानी 5 फरवरी 2025 का है, जहां 7 साल के बच्चे को इस दर्द को झेलना पड़ा। इस घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश फैल गया है। जान लें कि 7 साल के बच्चे को जिसका नाम गुरुकिशन अन्नप्पा होसामनी है के चेहरे पर गहरा घाव लगा था। ऐसे में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जख्म इतना गहरा था कि उसपर टांके लगाने थे, लेकिन नर्स ने फेविकोल लगा दिया। दावा किया जा रहा है कि इससे बच्चे के गाल पर निशान पड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES