पीएम मोदी ने बुधवार को प्रयागराज संगम में स्नान किया. उन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे थे. उनके हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं थीं. मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई. पीएम मोदी ने गुप्त नवरात्रि की अष्टमी पर त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाई. पीएम मोदी नवरात्रि का पर्व पूरी परंपराओं और आस्था के साथ मनाते हैं. 2019 के महाकुंभ में भी उन्होंने गुप्त नवरात्रि की अष्टमी पर ही संगम स्नान किया था.