19 जनवरी को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला की मौत हो जाती है. ससुराल वाले इसे आत्महत्या बताने के लिए साजिश रचते हैं. लेकिन जैसे ही महिला के मायकेवाले उसके ससुराल पहुंचते हैं. ससुरालवाले फरार हो जाते हैं. पुलिस को महिला की लाश तक नहीं मिलती. लेकिन 7 दिन बाद. उस कब्रिस्तान का पता चल जाता है. जहां महिला को दफनाया गया था. अब कब्र से महिला की लाश बाहर आ चुकी है.. और अब बारी उसके गुनहगारों की है. जिसे पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए जुटी है.