मोर एक तो देश का राष्ट्रीय पक्षी है और दूसरा मोर मनमोहक होता है. मोर का डांस देखने के लिए लोग अपना काम छोड़ देते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला. यह दर्दनाक घटना जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र के पूरे मनोहर गांव में शुक्रवार की शाम घटी. आरोपी गब्बर वनवासी ने बेरहमी से इस घटना को अंजाम दिया और जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो वह मौके से फरार हो गया.