बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के फैंस न सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर में है. तीन दशक के ज्यादा वक्त से किंग खान बॉलीवुड की दुनिया में राज कर रहे हैं और अब उनके बच्चे भी मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने जा रहे है. उनकी बेटी सुहाना खान ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू कर चुकी हैं और अब उनके बेटे आर्यन खान डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. आर्यन खान के अपकमिंग शो ‘The Ba**ds of Bollywood’ का टीजर शाहरुख खान ने जारी किया है. शाहरुख खान ने एक टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वे एक नए-नवेले डायरेक्टर की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं.