हिंदी टेलीविजन सीरियल्स सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। जब दर्शकों को किसी शो की कहानी पसंद आती है तो वह न सिर्फ उसे अपना प्यार देते हैं, बल्कि उसके कलाकारों को भी अपना मान लेते हैं। वहीं, जब ये सितारे अचानक से शो से बाहर हो जाते हैं, तो इससे दर्शकों को तगड़ा झटका लगता है। हाल ही में टीआरपी की रेस में अधिकतर नंबर वन पर रहने वाले सीरियल ‘अनुपमा’ से वनराज का किरदार निभाने वाले कलाकार सुधांशु पांडे ने विदा ले ली। इससे उनके चाहनेवालों को तगड़ा झटका लगा। हालांकि, सिर्फ सुधांशु ही नहीं पहले भी कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने चर्चित शो को बीच में ही छोड़ दिया। आइए इन कलाकारों की सूची पर गौर फरमा लेते हैं-
सुधांशु पांडे ने बीते दिन शो ‘अनुपमा’ से विदा लेने की खबर साझा कर हर किसी का दिल तोड़ दिया। अभिनेता ने लाइव सेशन के दौरान कहा, ‘मैं आप सभी को भारी मन से बताना चाहता हूं कि मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं। रक्षा बंधन एपिसोड से मैं शो में काम नहीं कर रहा हूं। इस बात को इतने दिन बीत गए हैं, मैंने सोचा कि कहीं मेरी ऑडियंस मुझसे नाराज न हो, इसलिए मैंने सोचा कि मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं यह सब आपको खुद बताऊं। मैं कई नए किरदार निभाऊंगा, एक ही भूमिका में आपको बोर नहीं करूंगा। कृपया भविष्य में भी मेरा समर्थन करते रहें।’
चारू असोपा ने ‘कैसा है ये रिश्ता अंजाना’ से बाहर होने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने खुलासा किया था कि वह अपनी बेटी को अधिक समय देना चाहती हैं और टीवी से ब्रेक लेना चाहती हैं। चारू ने कहा था, ‘इन परिस्थितियों ने मुझे एहसास कराया कि घर पर मेरी जरूरत है। मैं समझ गई हूं कि जियाना की देखभाल के साथ-साथ मैं डेली सोप का प्रबंध नहीं कर सकती। मैं उसके विकास के हर पहलू की निगरानी करना चाहती हूं। ये उसके प्रारंभिक वर्ष हैं और मजबूत मूल्यों को स्थापित करने के लिए मुझे वहां रहने की जरूरत है। मुझे डेली सोप से ब्रेक लेना होगा क्योंकि उन्हें कम से कम 14 घंटे की जरूरत होती है।’
हिना खान को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के यादगार किरदार के लिए सराहा गया है। यह कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात थी जब उन्होंने लगभग 8 साल बाद शो छोड़ने का फैसला किया। शो के लीप से प्रभावित होकर उनका जाना विवादास्पद था। इसके बाद, वह ‘बिग बॉस’ और बाद में ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो में नजर आई थीं।
ऐश्वर्या शर्मा ने शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में पाखी का किरदार निभाया था। वहीं, उन्होंने शो छोड़ने के बाद खूब सुर्खियां बटोरीं। शुरुआत में विलेन के रूप में चित्रित किया गया, उनका किरदार लीप के बाद सकारात्मक रूप में विकसित हुआ, जिससे उन्हें महत्वपूर्ण प्रशंसा मिली। हालांकि, ऐश्वर्या ने नए किरदार और नए अवसर को तलाशने की इच्छा व्यक्त की। बाद में वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस 17’ में नजर आईं।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन के कभी न भूलने वाले किरदार के लिए मशहूर दिशा ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। अभिनेत्री 2017 में मैटरनिटी लीव पर गईं और दुर्भाग्य से उसके बाद वापसी नहीं की। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।