पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल: केंद्रीय विद्यालय में ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान
एक पेड़ मां के नाम
“पर्यावरण की सुरक्षा में थोड़ा सा फर्ज निभाते हैं, चलो हम भी एक पेड़ लगाते हैं I”
इस सूत्र को धारण करते हुए आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोल मार्केट के प्रांगण में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ I स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत इस सप्ताह अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया I उन्ही गतिविधियों के अंतर्गत आज दिनांक 27 जुलाई दिन शनिवार को विद्यालय प्रांगण में ‘इको क्लब फॉर मिशन व शिक्षण सप्ताह’ के अंतर्गत पेड़ लगाओ मुहीम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के साथ ही साथ ‘त्रिवेणी वृक्षारोपण’ मुख्य अतिथि डॉ.अमरेंद्र कुमार शर्मा / ए के शर्मा, प्रसिद्ध समाज सेवी व सदस्य सलाहकार समिति , भारतीय खाद्य निगम के कर कमलों द्वारा संपन्न किया गया I उनके साथ विद्यालय प्राचार्या श्रीमती शुचिता कौशल जी, उप प्राचार्या श्रीमती मधु सिंह व कार्यक्रम की आयोजनकर्ता श्रीमती अनुराधा सिंह (विज्ञान विभाग), श्रीमती रश्मि जायसवाल (सी०सी०ए० प्रभारी) आदि छात्रो सहित उपस्थित रहीं I विद्यालय के छात्रों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में अनेक प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया व पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने का भी वादा कियाI वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या महोदया ने कहा कि आप एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण के साथ अपना भविष्य भी सुरक्षित किए हैं , मातृ छाया की भांति वृक्ष छाया के बिना मानवीय जीवन अधूरा है I इसका सम्मान कीजिए तथा इसकी रक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है I
मुख्य अतिथि ए के शर्मा ने सभी बच्चों को मोटिवेट करते हुए पेड़ पौधे के महत्व से अवगत कराया I उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के लिए प्राचार्य महोदया व स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिका बच्चों को धन्यवाद किया I