कक्षा नवमी का छात्र ,रेड क्रॉस का आजीवन सदस्य अमन ने जिला सचिव से मुलाकात कर लिया मार्गदर्शन I
अमन 2019 से रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर काम कर रहा हैI रेड क्रॉस के कार्यक्रम में भी अपनी भागीदारी निभाने की पूरी कोशिश करता है, प्रधानमंत्री जी के टीवी मुक्त कार्यक्रम में भी उसने संस्था के साथ काम किया है I उसके काम की विकास कुमार जी ने भी सराहना की I