डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश सदस्य व लोकसभा प्रभारी, सोशल मीडिया विभाग, भाजपा हरियाणा डॉ ए के शर्मा ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ शर्मा ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक विचारधारा के लिए अपना पूरा जीवन लगाया। वो कभी सत्ता पर बैठने के लिए नहीं आए थे। वे अनेक बार सत्ता में आए और हमेशा विचारधारा के लिए सत्ता को त्यागा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक व्यक्ति नहीं एक विचारधारा थे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की प्रतिष्ठा, अखंडता के लिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए एक व्यापक आंदोलन शुरू किया। भारतीय जनसंघ के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने कश्मीर सत्याग्रह अभियान शुरू किया था। इसके लिए उन्हें अपने प्राणों की आहुति तक देनी पड़ी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करके साकार हुआ है।