21 जून को विश्वभर में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत समेत कई देशों में योग से जुड़े कार्यक्रम कराए गए। इसी कड़ी में हरियाणा के समाजसेवी ए के शर्मा ने योग की कई मुद्राएं की और लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि यह दुनियाभर के लोगों को आपस में जोड़ता है और जीवन को बेहतर बनाने में मदद करता है। योग हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है. योग से इंसान कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पा लेता है. डॉ शर्मा ने लोगों से योग को अपनाकर स्वस्थ रहने की अपील की I