Lok Sabha Election 2024: ‘नफरत के लिए नहीं प्यार के लिए करें वोट’, पांचवे चरण के मतदान पर खरगे और राहुल ने लोगों से की अपील
May 20, 2024
IPL के प्‍लेऑफ में दो बार भिड़ चुके हैं Rajasthan Royals और RCB, आंकड़ों से समझें किसका पलड़ा भारी
May 20, 2024

Lok Sabha Election: ये बदलाव चाहते हैं इलेक्शन आइकन राजकुमार राव, नागरिकता मिलने के बाद अक्षय ने डाला पहला वोट

मुंबई में Lok Sabha Election 2024 के लिए पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर आम नागरिक से लेकर बॉलीवुड सितारों तक हर कोई वोट देने केलिए लाइन में खड़ा है। भारत की नागरिकता मिलने के बाद जहां अक्षय ने पहला वोट दिया तो वहीं राजकुमार राव से लेकर फरहान अख्तर तक इन सितारों ने भी अब तक अपने कीमती वोट दिए।

पांचवें चरण में मायानगरी मुंबई में मतदान हो रहा है, जिसमें सुबह से ही कई सितारों ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। इस बार के लोकसभा चुनाव में कई सितारे भी सियासत में अपनी किस्मत चमकाने की गरज से उतरे हैं

कंगना रनौत और अरुण गोविल भी ऐसे ही अदाकार हैं, जो राजनीति में दुनिया में उतर रहे हैं। मुंबई में पांचवे चरण के मतदान में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। इतना ही नहीं, इन सितारों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने की अपील भी की है।

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव ने किया वोट

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

पोलिंग बूथ से निकलते हुए जाह्नवी कपूर ने जहां फैंस से अपील की कि वह अपना वोट जरूर दें, तो वहीं राजकुमार राव ने भी बताया कि वह क्या बदलाव देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा,

“ये हम सबके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए मैं सब छोड़कर फ्लाइट पकड़कर वापस आया हूं। मुझे लगता है कि हम सबके लिए वोट करना बहुत ही इम्पोर्टेंट है, क्योंकि अगर लोग एक पब्लिक फिगर के तौर पर हमसे इन्फ्लुएंस होते हैं, तो हम ये बता सकते हैं कि वोटिंग कितनी मायने रखती है। मुझे खुशी है कि इलेक्शन कमिशन ने मुझे नेशनल आइकन के तौर पर चुना है, मैं बस यही कहूंगा कि सामने आए और वोट करें। मैं बस यही बदलाव चाहता हूं कि देश और तरक्की करें और आगे बढ़े”।

अक्षय कुमार से लेकर फरहान अख्तर भी देने पहुंचें अपना वोट

भारत की नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार भी मुंबई में हुए पांचवें चरण के मतदान में सुबह-सुबह 7 बजे अपना वोट देने के लिए पहुंचें और उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो, मैंने यही दिमाग में रखकर वोट दिया है। इंडिया को जो सही लगे उनके लिए वोट करना चाहिए।

akshay kumar lok sabha 2024

इस बार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने चाहिए। मैं जब सुबह 7 बजे आया पोलिंग बूथ खुला हुआ था और 500 से 600 लोग लाइन में खड़े थे”। अक्षय कुमार के अलावा फरहान अख्तर और ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ डायरेक्टर जोया अख्तर भी परिवार संग वोटिंग देने के लिए सुबह-सुबह मुंबई के पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे।

अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार वीडियो के साथ की वोटिंग की अपील

अमिताभ बच्चन का हर अंदाज निराला है। उन्होंने सरल भाषा में लोगों को समझाते हुए बताया कि उनके लिए वोट देना कितना जरूरी है। बिग बी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जो एक एनिमेटेड वीडियो है।

‘बस आज की रात है’ गाने को ‘वोटिंग’ प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो में बिग बी ने ये भी क्लियर कर दिया जो वोट्स नहीं डालते हैं, उन्हें ज्ञान देने की कोई जरूरत नहीं है।

अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, “कल आपका दिन है, वोट जरूर डालें”। इन सितारों के अलावा ‘दंगल’ गर्ल सान्या मल्होत्रा और स्जोभा खोटे जैसे सितारों ने वोट किये।

शाहिद से लेकर ये सितारे भी वोट देने पहुंचें 

इन सितारों के अलावा शाहिद कपूर, परेश रावल सुनील शेट्टी, गोविंदा और अनीता राज ने मुंबई के पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट कास्ट किया। इसके अलावा आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बेटी आइरा खान ने भी अपना मुंबई के पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES