अंबाला के छावनी के एकता विहार चौक निवासी 38 वर्षीय ललित वर्मा की पंचकूला सेक्टर-4 व 12 हाईवे पर रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि राइडिंग के शौक के चलते पांच दिन पहले ही 16 लाख रुपये की नई कावासाकी निंजा बाइक खरीदी थी। रविवार को वह नई बाइक पर अपने दोस्तों संग शिमला राइड के लिए निकला था। जैसे ही वह पंचकूला सेक्टर-4 व 12 हाईवे पर पहुंचा तो अचानक निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर वह अनियंत्रित हो गया।