Haryana News: सियासी उथल-पुथल के बीच पूर्व सीएम मनोहर ने फ्लोर टेस्ट पर दिया बड़ा बयान, विपक्ष को दी ये सलाह
May 13, 2024
नई बाइक पर पहला ही सफर बना आखिरी: शौक में पांच दिन पहले खरीदी थी 16 लाख की बाइक, हादसे में हुई दर्दनाक मौत
May 20, 2024

कई जिलों में हीट वेव का कहर जारी, सरकार ने उपायुक्तों को दिया स्कूल की छुट्टी का अधिकार; बदली गई टाइमिंग

हरियाणा के कई जिलों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इसके चलते सरकार ने उपायुक्तों को स्कूलों में छुट्टी का अधिकार दे दिया है। हीट वेव को देखते हुए स्कूलों के समय में पहले ही बदलाव किया जा चुका है। वहीं एक से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। सभी स्कूल सुबह आठ की बजाय सात बजे से लगेंगे और छुट्टी भी जल्दी होगी।

चंडीगढ़। हरियाणा में भीषण गर्मी के चलते प्रदेश सरकार ने उपायुक्तों को अपने जिले में स्कूलों की छुट्टी करने का अधिकार दे दिया है। सभी जिला उपायुक्त स्थिति को देखते हुए आदेश जारी करेंगे जो सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

स्कूलों की बदली गई टाइमिंग

1 से 30 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। झुलसा देने वाली गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए शिक्षा विभाग पहले ही समय में बदलाव कर चुका है। सभी स्कूल सुबह आठ की बजाय सात बजे से लगेंगे और छुट्टी भी जल्दी होगी। सिंगल शिफ्ट वाले स्कूलों में सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक कक्षाएं लगेंगी, जबकि डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली पारी सात सुबह सात बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पारी 11.45 से शाम 4.15 तक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES