आज जारी होंगे अप्रैल के खुदरा महंगाई के आंकड़े:इसमें आ सकती है गिरावट, मार्च में ये 4.85% रही थी
May 13, 2024
Haryana News: सियासी उथल-पुथल के बीच पूर्व सीएम मनोहर ने फ्लोर टेस्ट पर दिया बड़ा बयान, विपक्ष को दी ये सलाह
May 13, 2024

IPL 2024 का गणित:RCB की प्लेऑफ उम्मीदें अब भी कायम, छठा मैच जीता; आज बाहर हो सकती है GT

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 63 मैच खत्म हो चुके हैं। रविवार को 2 मैच खेले गए। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 40 रन से हराया।

इन नतीजों से CSK नंबर-3 पर पहुंच गई। वहीं RR दूसरे नंबर पर कायम है। RCB पांचवें नंबर पर पहुंची, वहीं DC छठे नंबर पर खिसक गई।

टॉप-3 में पहुंची CSK
चेन्नई में IPL के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रन बनाए। चेन्नई ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

  • चेन्नई के अब 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार से 14 पॉइंट्स हो गए। टीम तीसरे नंबर पर है और उन्हें क्वालिफाई करने के लिए महज एक और जीत चाहिए।
  • राजस्थान के 12 मैचों में 8 जीत और 4 हार से 16 पॉइंट्स ही हैं। टीम फिलहाल दूसरे नंबर पर ही है, हालांकि उन्हें क्वालिफाई करने के लिए 2 में से एक जीत और चाहिए।

RCB की प्लेऑफ उम्मीदें कायम
रविवार के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रन बनाए। दिल्ली 19.1 ओवर में 140 रन बनाकर सिमट गई।

  • RCB के अब 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार से 12 पॉइंट्स हो गए। टीम सातवें से पांचवें नंबर पर पहुंच गई। उन्हें अब क्वालिफाई करने के लिए आखिरी मैच में चेन्नई को हराना होगा।
  • दिल्ली के भी 13 मैचों में 6 जीत और 7 ही हार से 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन RCB से खराब रन रेट के कारण टीम छठे नंबर पर है। उन्हें अब क्वालिफाई करने के लिए आखिरी मैच में लखनऊ को हराने के साथ बाकी नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

आज बाहर हो सकती है गुजरात टाइटंस
17वें सीजन में आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच होगा। गुजरात के 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार से 10 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें नंबर पर है और आज का मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर ही रहेगी। हालांकि, जीत अगर 70 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम छठे नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES