हरियाणा में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने पत्रकारों से बातचीत में बड़ी बात कही है। मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष सिर्फ अपने गणित का ही अनुमान न लगाएं बल्कि दूसरे के गणित को भी समझे। कांग्रेस (Haryana Congress) और जजपा पार्टी (JJP News) के कई विधायकों से बीजेपी (Haryana BJP News) के व्यक्तिगत संबंध हैं।
फ्लोर टेस्ट (Haryana Floor Test) से पहले विपक्ष को राज्यपाल को संतुष्ट करना होगा। विधायकों की व्यक्तिगत हाजिरी भी करवानी होगी। विपक्ष के किसी कागज पर लिखने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अपने सभी विधायकों को संभाल लें तो भी बड़ी बात होगी। जो विपक्ष ने मांग की है, उसका फैसला राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष (Gian Chand Gupta) को करना है।
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के टोहाना से विधायक एवं पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली (Devendra Babli) ने जहां पार्टी पर कब्जे की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने रणनीतिक कौशल के चलते जजपा को तोड़ने का खाका तैयार कर लिया है।
विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार से की जा रही फ्लोर टेस्ट की मांग के बीच जजपा के तीन विधायकों ने गुरुवार को पानीपत (Panipat News) में पू्र्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मनोहर लाल द्वारा हुड्डा (Bhupinder Hooda) के खेल को फ्लाप करने की व्यूह रचना तैयार कर ली गई बताई जाती है।