रोहतक के खेतों में मिला युवक का शव:6 दिन से था लापता; मौत के कारणों का नहीं‌ हुआ खुलासा, पोस्टमार्टम आज
May 13, 2024
मालदीव भारतीय सैनिकों को निकालकर मुश्किल में:गिफ्ट में मिले हमारे एयरक्राफ्ट ऑपरेट नहीं कर पा रहे, भारत से टेक्निकल ट्रेनिंग स्टाफ बुलाया
May 13, 2024

‘हीरामंडी’ देख सिद्धार्थ के नहीं थमे आंसू:अदिति राव हैदरी बोलीं, ‘रोते-रोते उनकी आंखें सूज गईं’; एक महीने पहले ही दोनों की हुई है सगाई

अदिति राव हैदरी इन दिनों ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं। सीरीज में उन्होंने बिब्बोजान का किरदार निभाया है, जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अदिति ने अपने रोल पर मंगेतर सिद्धार्थ के रिएक्शन के बारे में खुलासा किया है।

'हीरामंडी' में बिब्बोजान के किरदार में अदिति।

‘हीरामंडी’ में बिब्बोजान के किरदार में अदिति।

सिद्धार्थ के आंसू नहीं थमे: अदिति
इंटरव्यू में अदिति ने कहा, सिद्धार्थ को ‘हीरामंडी’ बेहद पसंद आई। वो इतने ज्यादा उत्साहित हो गए कि वो कुछ बोल ही नहीं पा रहे थे। वो रो रहे थे और उनकी आंखें सूज गईं। सिद्धार्थ ने मुझसे कहा कि मैं संजय लीला भंसाली सर से जल्द से जल्द मिलना चाहता हूं।

अदिति ने की रिलेशनशिप पर बात
सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप पर बात करते हुए अदिति ने कहा, ‘हम दोनों जो भी करते हैं, उससे प्यार करते हैं और उस चीज को एन्जॉय करते हैं। हम हमेशा अपने अंदर एक पांच साल के बच्चे को जिंदा रखते हैं ताकि एक्साइटमेंट बना रहे। एक दूसरे को प्रेशराइज नहीं करते। हमें सिंपल चीजें पसंद हैं। हम हमेशा काम की बातें नहीं करते, लेकिन ऐसी चीजों पर बात करते हैं जो हमें जिंदगी में आगे ले जाएं।’

अदिति ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा था- He said yes! E. N. G. A. G. E. D.’ एक्ट्रेस ने बताया था कि यह फोटो उनके घर पर कैप्चर किया गया था।

अदिति ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा था- He said yes! E. N. G. A. G. E. D.’ एक्ट्रेस ने बताया था कि यह फोटो उनके घर पर कैप्चर किया गया था।

2021 में एक फिल्म में काम करने के बाद बढ़ी नजदीकियां
सिद्धार्थ और अदिति ने एक महीने पहले ही अपनी सगाई की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की है। दोनों ने एक साथ 2021 की तमिल-तेलुगु फिल्म ‘महासमुद्रम’ में काम किया था। तभी से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की फेमस फिल्मों जैसे ‘रंग दे बसंती’ और ‘चश्मेबद्दूर’ में काम किया है। अदिति राव हैदरी साउथ के साथ हिंदी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘पद्मावत’, ‘बॉस’, ‘रॉकस्टार’और ‘मर्डर-3’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

राजघराने से है अदिति का संबंध
अदिति का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में एहसान हैदरी और विद्या राव के घर हुआ था। अदिति हैदराबाद के निजाम रहे मो. साहेल अकबर हैदरी की पड़पोती हैं। अदिति के नाना राजा जे. रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे।

अदिति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर भरतनाट्यम डांसर की थी। उन्होंने फेमस भरतनाट्यम डांस लीला सैमसन के डांस ग्रुप में भी काम किया था।

यहां काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया था। उन्होंने पहली बार 2007 की तमिल फिल्म ‘श्रृंगारम’ में एक्टिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES