क्या रोहतक सीट से नहीं लड़ेंगे दीपेंद्र, भूपेंद्र हुड्डा के नाम की चर्चा! लिस्ट में होंगे चौंकाने वाले नाम
April 25, 2024
Tejashwi Yadav: ‘हमारे चाचा जी पलट गए नहीं तो आज बिहार में….’, तेजस्वी ने नीतीश कुमार को फिर दिया संदेश
May 10, 2024

हरियाणा में नामांकन का अंतिम दिन आज, पूर्व सीएम मनोहर लाल सहित ये दिग्गज करेंगे पर्चा दाखिल

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का अंतिम दिन सोमवार का बचा है इसलिए हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल सीएम नायब सैनी और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित कई दिग्गज अपना नामांकन करने करेंगे। अभी 10 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 211 लोगों ने ही नामांकन दाखिल किए हैं। रविवार को अवकाश के चलते नामांकन नहीं हो पाए।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत बाकी बचे हुए सभी लोकसभा उम्मीदवार सोमवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन है। शनिवार तक राज्य की 10 लोकसभा सीटों के लिए 211 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। रविवार को अवकाश होने की वजह से नामांकन नहीं हो पाए। इसलिए सोमवार को सभी जिला निर्वाचन कार्यालयों में नामांकन के लिए जोर रहने वाला है।

सबसे कम हिसार और अधिक कुरुक्षेत्र में नामांकन

सबसे कम हिसार लोकसभा क्षेत्र में और सबसे अधिक कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में नामांकन हुए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं। उनके नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके नामांकन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और निर्वतमान सांसद संजय भाटिया रहने वाले हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को फरीदाबाद लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

ये दिग्गज भी करेंगे अपना नामांकन

हिसार से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश जेपी (Jai Prakash) अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) उनका नामांकन कराएंगे। हिसार में ही जेजेपी उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके नामांकन के दौरान जेजेपी के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES