हरियाणा में हर पांचवीं गर्भवती महिला में रक्त की कमी, हो रहीं एनीमिया का शिकार; ऐसे होगा बचाव
April 11, 2024
‘एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकता चीन’, अरुणाचल मामले पर भारत की ड्रेगन को सीधी चेतावनी
April 11, 2024

भारतीय टीम की यह जोड़ी है सीता और गीता, नहीं रहते हैं एक दूसरे से जुदा; Virat Kohli ने कर दिया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने बताया कि सीता-गीता की जोड़ी किसकी है। कोहली ने कहा कि ये दोनों क्रिकेटर्स बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं और हर काम एकसाथ करना पसंद करते हैं। कोहली ने बताया कि दोनों को एक-दूसरे का साथ बहुत रास आता है और हर काम दोनों मिलकर करना पसंद करते हैं। जानें कोहली ने किसे भारतीय टीम की सीता-गीता बताया।

HIGHLIGHTS

  1. विराट कोहली ने भारतीय टीम की सीता-गीता का खुलासा किया
  2. कोहली ने कहा कि इन दोनों क्रिकेटर की आपस में खूब जमती है
  3. कोहली ने तो यह तक कह दिया कि ये दोनों क्रिकेटर्स जुड़वा लगते हैं

दिल्‍ली। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने राष्‍ट्रीय टीम की गीता-सीता के नाम का खुलासा किया है। कोहली ने कहा कि ईशान किशन और शुभमन गिल भारतीय टीम की सीता-गीता हैं, जो हर काम को एकसाथ करना पसंद करते हैं।

बता दें कि युवा स्‍टार्स ईशान किशन और शुभमन गिल के बीच मैदान के अंदर व बाहर रिश्‍ता अनोखा है और दोनों के ब्रोमांस (भाईचारे वाला प्रेम) को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। विकेटकीपर बल्‍लेबाज और धाकड़ ओपनर को एक-दूसरे का साथ बहुत पसंद आता है। दोनों भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय में विभिन्‍न प्रारूपों में खेल चुके हैं। जब भारतीय टीम लंबे दौरे पर होती है तो गिल-किशन को एक-दूसरे के साथ का आनंद उठाते हुए देखा जाता है।

विराट कोहली ने बताई बड़ी बात

गिल और किशन के ब्रोमांस के बारे में बताते हुए कोहली ने कहा कि दोनों जुड़वा लगते हैं। कोहली ने कहा कि दोनों को एक-दूसरे से अलग करना मुश्किल है क्‍योंकि किशन-गिल को एक-दूसरे का साथ बहुत रास आता है, फिर चाहे डिनर का समय हो या टीम बैठक। दोनों साथ ही नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES