Philippine China South China Sea: दुनिया अभी यूक्रेन-रूस और इजराइल-हमास के बीच चल रही लड़ाइयों से परेशान है, लेकिन ऐसा लगता है, कि एक और लड़ाई जल्द छिड़ने वाली है और इस बार दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस आमने-सामने हैं। दक्षिण चीन सागर से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमें चीन और फिलीपींस के जहाजों के बीच टक्कर होती देखी जा रही है। ये घटना उस क्षेत्र में हुई है, जिसपर फिलीपींस अपना दावा करता है, लेकिन चीन का कहना है, कि पूरा का पूरा दक्षिण चीन सागर उसका हिस्सा है।
फिलीपींस और चीन के जहाजों में टक्कर दक्षिण चीन सागर में बीजिंग के साथ फिलीपींस का टकरारा अभी तक की सबसे गंभीर घटना मानी जा रही है, क्योंकि फिलीपींस ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है और चीन की धमकियों के आगे झुकने वाला नहीं है। दक्षिण चीन सागर में जहाजों की हुई टक्कर के बाद फिलीपींस के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को कहा, फिलीपींस ने अपने संप्रभु अधिकारों से पीछे नहीं हटने की कसम खाई है। फिलीपींस, चीन के तटरक्षक बल के बार-बार के आक्रामक रवैये से बौखलाया हुआ है और उसने आरोप लगाया है, कि चीनी तटरक्षक जहाजों ने उसके जहाजों पर पानी की बौछार किया और विवादित सेकंड थॉमस शोल में तैनात सैनिकों तक सामान पहुंचाने के उसके मिशन को रोकने की कोशिश की।