Haryana News: सीएम बोले- लिमिट में है हरियाणा पर कर्ज, हुड्डा ने कहा- चार लाख करोड़ के पार है आंकड़ा
February 28, 2024
Facebook और Instagram डाउन, बंद हुईं मेटा की कई सर्विसेज, नहीं काम कर रहा
March 5, 2024

Ria Dabi wedding Pics: IAS टीना डाबी की बहन रिया मनीष की दुल्हन बनीं, जयपुर में शादी की, देखें नई तस्वीरें

Ria Dabi wedding Pics: IAS Ria Dabi Weddind New photos IPS Manish Kumar IAS Tina Dabi Viral News

Ria Dabi wedding: ये तस्वीर रिया डाबी ने अपने अकाउंट से पोस्ट की है। – फोटो : सोशल मीडिया

  • Ria Dabi wedding Pics:  शादी के जोड़े में सजीं आईएएस रिया डाबी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई दिन से वायरल हो रही थीं। उनके साथ दूल्हा बने आईपीएस मनीष कुमार भी नजर आ रहे हैं। चर्चा है कि हाल ही में दोनों ने जयपुर के एक होटल में शादी की है। इस शादी में रिया डाबी की बहन आईएसस टीना डाबी भी शामिल हुई थीं। जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी, टीना डाबी बहन रिया के साथ स्टेज पर वाइट ड्रेस में खड़ी नजर आ रही थी। लेकिन, अब खुद रिया और मनीष ने शादी की तस्वीरें जारी की हैं। देखिए, नई तस्वीरें…

विज्ञापन

Ria Dabi wedding Pics: IAS Ria Dabi Weddind New photos IPS Manish Kumar IAS Tina Dabi Viral News

आईएएस टीना डाबी भी बहन के साथ स्टेज पर नजर आईं। – फोटो

अब रिया और उनके पति ने पोस्ट की नई तस्वीरें 
शदी की चर्चा के बीच आईएएस रिया डाबी और उनके पति मनीष कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि, शादी को लेकर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है। इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लिखा- (Forever and beyond) हमेशा और परे। 

सुनील ने पोस्ट की थी तस्वीरें
इससे पहले राजस्थान पुलिस में कार्यरत सुनील नवलगढ़ (sunil_nawalgarh_rj18) नाम के अकाउंट से रिया डाबी की शादी की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट कर सुनील ने लिखा- जयपुर के मैरियट होटल में आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार के विवाह समारोह में शामिल हुआ। सुनील ने यह तस्वीरें करीब 20 घंटे पहले पोस्ट की हैं। 
 

Ria Dabi wedding Pics: IAS Ria Dabi Weddind New photos IPS Manish Kumar IAS Tina Dabi Viral News

रिया की शादी में शामिल मेहमान। – फोटो

हालांकि, शादी समारोह की तस्वीरों को रिया डाबी उनके पति मनीष कुमार और बहन टीना डाबी में से किसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट नहीं किया है। न ही इससे जुड़ा कोई पोस्ट किया गया है। ऐसे में यह साफ नहीं है कि शादी से जुड़ी ये तस्वीरें कब की हैं। 

Ria Dabi wedding Pics: IAS Ria Dabi Weddind New photos IPS Manish Kumar IAS Tina Dabi Viral News

मनीष कुमार के साथ रिया डाबी। – फोटो

पहले कोर्ट मैरिज हुई थी चर्चा 
बात दें कि इससे पहले जून महीने में भी आईएएस रिया डाबी के शादी करने की खबरें सामने आई थीं। कहा गया कि रिया और मनीष ने अप्रैल महीने में कोर्ट मैरिज कर ली थी। उस दौरान भी दोनों की गुपचुप शादी की जमकर चर्चा हुई थी। 

मनीष ने बदला था कैडर 
मनीष कुमार महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि रिया डाबी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में हुई थी।  इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई। साल 2023 के अप्रैल-मई महीने में मनीष ने गृह मंत्रालय में आवेदन कर अपना कैडर बदलने की मांग की थी, जिसे मंजूर लिया गया। जिसके बाद उन्हें राजस्थान में पोस्टिंग दे दी गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES