रेड क्रॉस सोसायटी में शुरू हुआ पांच दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर
गुरुग्राम। भारतीय रेड क्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ एवं रेड क्रास सोसायटी गुरुग्राम के सयुंक्त तत्वाधान द्वारा जिला उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन व रेड क्रास सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में 5 दिवसीय जूनियर रेड क्रास ट्रेनिंग कैम्प की शुरुआत सोमवार से हुई। शिविर में 20 स्कूलों के 80 बच्चों के अलावा शिक्षकों ने भाग लिया।
कैम्प का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीईईओ सरोज दहिया ने शिरकत की। सरोज दहिया, सचिव विकास कुमार, डॉ ए के शर्मा, डॉ बी के राजोरा, व कैंप निदेशक जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक द्वारा हैनरी डयूनॉट की तस्वीर पर फूलों को अर्पित किए गए।
रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने सभी अतिथियों और वक्ताओं का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरोज दहिया ने कहा कि स्वास्थ्य, सेवा और दोस्ती का मिशन लेकर रेडक्रॉस काम करता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देते हुए मिलकर रेड क्रॅस के सदस्य सेवाएं देते हैं। सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस 5 दिवसीय जूनियर रेड क्रास ट्रैनिंग कैम्प के दौरान बच्चें रेड क्रास से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ अपने भविष्य के मार्गदर्शन के लिए समय का सदुपयोग करेगें।
ईशांक कौशिक ने बताया कि ट्रैनिंग कैम्प के अन्तर्गत बच्चों को रक्तदान, स्वास्थ्य से जुड़ी हुई जानकारी, प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, रोड सेफ्टी, फायर सेफ्टी, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता एवं अच्छे नागरिक में होने वाले गुणों, वृद्धों की सेवा आदि विषयों से सम्बन्धित जानकारी कैम्प के दौरान दी जाएगी, जिससे बच्चों का सर्वांगीण एवं कौशल विकास में ज्ञानवर्धन हो। शिविर के दौरान विशेषज्ञों द्वारा भी हेल्थ सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान ब्लड डोनेशन के लिए डा. बीके राजौरा ने जानकारी दी। पैटर्न रेडक्रॉस डा. एके शर्मा ने सोशल सर्विसेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टीआई प्रोजेक्ट मैनेजर रजनी कटारिया ने संक्रामक रोगों के बारे में जानकारी दी। टीबी कोर्डिनेटर रोहताश शर्मा ने टीबी के प्रति जागरुक किया। लेक्चरर रमेश ने मानव शरीर में हड्डियों के बारे में जानकारी दी। जिला कॉर्डिनेटर मनोज भी इस दौरान मौजूद रहे। इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी टीम से अतुल पराशर, आकांक्षा, श्यामा राजपूत, कविता सरकार व टीआई प्रोजेक्ट टीम से रजनी कटारिया सुषमा, विनीता पीटर, संजय, सरोज, कमला, विकास, जयभगवान आदि ने अपना विशेष सहयोग किया।