फतेहाबाद( रमेश भट्ट): पंजाब के किसानों पर हरियाणा पुलिस के द्वारा गोले बरसाए जाने को लेकर हरियाणा के किसान भी लामबंद होना शुरू हो गए हैं। फतेहाबाद में आज पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के द्वारा शहर की जाट धर्मशाला में मीटिंग की गई। बैठक में किसानों ने सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर सरकार के द्वारा वार्ता कर मामले का निपटान जल्द नहीं किया गया तो हरियाणा के संगठन भी दिल्ली कूच को मजबूर होंगे।
वहीं पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन ने ऐलान किया है कि 16 फरवरी को पूरे हरियाणा में 12:00 से लेकर 3:00 बजे तक 3 घंटे के लिए टोल फ्री करवाया जाएगा।
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि सरकार हरियाणा के किसानों को भी लगातार तंग कर रही है। उन्हें डराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसी भी किसान की गिरफ्तारी होती है, तो पूरे हरियाणा के किसान सड़कों पर आ जाएंगे और रोड जाम कर देंगे।