हरियाणा सहकारिता विभाग में हुए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा दर्ज की गई FIR के मामले में शुक्रवार को रेवाड़ी कोर्ट में आरोपियों की पेशी हुई। इस घोटाले में शामिल अनु कौशिश और रामकुमार अभी जेल में बंद हैं, जबकि स्टालिनजीत सहित अनु कौशिश की बहन, माता-पिता और अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।