Bigg Boss 17 Winner फैंस इस सीजन के विनर का बेसब्री से इंतजार कर रही है। रविवार की रात वह घड़ी होगी जब सलमान खान विनर के नाम की घोषणा करेंगे। इस बीच अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के हाथ में विनिंग अमाउंट और ट्राफी देखने के लिए बेताब फैंस जमकर वोट अपील कर रहे हैं। इस कड़ी में रैपर बादशाह ने अपने फेवरेट के लिए बड़ी बात कही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 17′ में फिनाले के कंटेस्टेंटस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। सभी अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक, अपने चहेते सितारों को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में म्यूजिक इंडस्ट्री सो भी लोगों ने अपने चहेते कंटेस्टेंट के लिए वोट अपील की है।
Advertisement: 0:11Close Player
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के प्रतियोगी मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के समर्थन में रैपर बादशाह (Badshah) खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा ‘वह जीतेंगे’। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में म्यूजिक किंग ने मुनव्वर की जर्नी को सपोर्ट करते हुए कहा कि लोग उनके लिए वोट करें।
बादशाह ने कहा कि मुझे कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन सभी जानते हैं कि कौन जीतेगा।
उन्होंने कहा, ”सभी को नमस्कार, मैं आमतौर पर ऐसा नहीं करता, लेकिन यह दूसरी मां के मेरे भाई के बारे में है। तो आप ‘बिग बॉस’ को जरूर फॉलो करते होंगे। वहां पर मेरा भाई है मुनव्वर, और अगर आपको लगता है कि वह शो जीतने का हकदार है, तो कृपया उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, और अगर आप शो को फॉलो नहीं करते हैं, तो भी लिंक पर क्लिक करें और उसके लिए वोट करें।”
ग्रैंड फिनाले एपिसोड रविवार शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक चलेगा। इसके बाद सलमान विनर और रनर अप के नाम की घोषणा करेंगे। बता दें कि टॉप 3 के लिए मुनव्वर, मनारा और अभिषेक कुमार का नाम आगे चल रहा है।