मराठा आरक्षण आंदोलन खत्म, CM शिंदे के हाथ से जूस पीकर अनशन तोड़ेंगे मनोज जरांगे पाटिल
January 27, 2024
Rohit Sharma: ‘पर्सनल माइलस्टोन’ से टीम को…आखिर क्यों रोहित शर्मा को बोलनी पड़ गई ऐसी बात, समझें माजरा
January 27, 2024

Animal OTT: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ की OTT रिलीज से फैंस हुए निराश, अपने इस वादे से मुकरे मेकर्स

लोग रणबीर कपूर की शानदार परफॉर्मेंस, संदीप रेड्डी वांगा के स्टोरी टेलिंग स्टाइल, म्यूजिक और फिल्म के अमेजिंग बीजीएम के दीवाने हो रहे हैं. इन सबके बीच कई लोगों को उम्मीद थी कि ‘एनिमल’ एक्स्टेंडेड कट के साथ ओटीटी पर रिलीज होगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ है जिससे लोग निराश हैं.

एनिमल की ओटीटी रिलीज नहीं हुई एक्सटेंडेड कट के साथ रिलीज
 दरअसल संदीप रेड्डी वांगा के हवाले से पहले कहा गया था कि फिल्म की ओटीटी रिलीज में तीन मिनट और एड किए जाएंगें. यानी एनिमल के ओटीटी पर बिना सेंसर्ड के रिलीज किये जाने का वादा किया गया था. हालांकि नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म थिएटर वाली ही रिलीज हुई है. यानी मेकर्स अपने वादे से मुकर गए हैं और फिल्म की ओटीटी रिलीज में तीन से चार मिनट एड नहीं किए गए हैं. ओटीटी पर रिलीज हुई एनिमल की ड्यूरेशन भी 3 घंटे 23 मिनट और 29 सेकंड की ही है.

एनिमल’ की ओटीटी रिलीज से निराश हुए फैंस
‘एनिमल’ की ओटीटी रिलीज में तीन मिनट और एड किए जाने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे हालांकि जब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी फैंस को निराशा ही हाथ लगी है. ऐसे में फैंस अब सोशल मीडिया पर भी ‘एनिमल’ की ओटीटी रिलीज पर निराशा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, “ अभी-अभी नेटफ्लिक्स पर फिर से एनिमल ख़त्म की लेकिन कोई एक्सटेंडेड सीन नहीं डाला गया है.” एक और ने लिखा, “ एनिमल का कोई एक्सटेंडेड वर्जन नहीं है, यह केवल थिएट्रिकल वर्जन है..” एक अन्य ने लिखा, “ वास्तव में निराश संदीप रेड्डी वांगा, प्लीज हटाए गए सीन्स भी रिलीज करें.” 

‘एनिमल’ ने कितनी की कमाई? 
‘एनिमल’ में रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. बाप-बेटे के टॉक्सिक रिश्ते पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसी के साथ इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 900 करोड़ का कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया था.  फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘एनिमल’  में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल निभाया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES