दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर रविवार को इंडिगो की फ्लाइट में एक पैसेंजर ने पायलट को थप्पड़ मार दिया। पैसेंजर उड़ान में 13 घंटे से हो रही देरी से नाराज था। घटना दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-2175) की है। इसे सुबह 7.40 बजे उड़ान भरनी थी, जो कोहरे के कारण लेट हुई।
घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पीले रंग की हुडी पहने पैसेंजर सीट से उठकर पायलट के पास गया और थप्पड़ मारने के बाद कहा- चलाना है तो चला नहीं तो खोल गेट। पैसेंजर की हरकत पर एयर होस्टेस ने कहा- सर, ये गलत है। आप ऐसा नहीं कर सकते। इस पर पैसेंजर ने कहा- मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता।
घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद लोगों ने भी पैसेंजर की हरकत का विरोध किया। इसके बाद उसे विमान से बाहर कर सुरक्षाबलों को सौंप दिया गया। पैसेंजर की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है। इंडिगो ने उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। फिलहाल वह दिल्ली पुलिस की हिरासत में है।
ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट अवेयर के मुताबिक, इंडिगो का विमान आखिरकार शाम 5.33 बजे गोवा के लिए उड़ान भर सका। वह डाबोलिम में शाम 7:58 बजे उतरा। उड़ान का समय 145 मिनट था।
घटना की तीन तस्वीरें…
पैंसेजर के पायलट को मारने का एयर होस्टेस ने विरोध जताया। कहा कि सर, आप ऐसा नहीं कर सकते।
पहले कोहरे, फिर पायलट की अदला-बदली के चलते डिले हुई फ्लाइट
इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली में घने कोहरे की वजह से उड़ान में लगातार देरी होती रही। सुबह से दोपहर तक फ्लाइट में देरी का शेड्यूल अनाउंस होता रहा। फ्लाइट में कुछ देरी पायलट की अदला-बदली के चलते भी हुई। दरअसल उड़ानों में फ्लाइट्स ड्यूटी टाइम लिमिटेशंस (FDTL) का नियम लागू होता है, यानी एक तय वक्त के बाद पायलटों को फ्लाइट उड़ाने की इजाजत नहीं होती।
लोग बोले- नो फ्लाई लिस्ट में डाल दें
पायलट के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने बदसलूकी करने वाले पैंसेजर को नो-फ्लाई सूची में डालने को कहा। यूजर ने लिखा कि पायलट या केबिन क्रू को देरी से क्या लेना-देना है? वे बस अपना काम कर रहे थे। इस आदमी को गिरफ्तार करें और उसे नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दें। उसकी फोटो पब्लिश करें, ताकि लोगों को सार्वजनिक रूप से उसके बुरे स्वभाव के बारे में पता चले।
नाराज पैंसेजर (पीली हूडी पहने हुए) की क्रू से बहस भी हुई। इसके बाद एक अन्य पैसेंजर ने उसे सीट पर बैठाया।
कांग्रेस नेता बोले- एयरलाइन का गैर-जिम्मेदाराना रवैया, मंत्री-मीडिया सब खामोश
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर लिखा- सोशल मीडिया उन नाराज यात्रियों की शिकायतों से भरा पड़ा है, जो घंटों तक विमानों, एयरपोर्ट और यहां तक कि एयरोब्रिज के अंदर फंसे हुए हैं। अत्यधिक देरी, खराब कस्टमर सर्विस और एयरलाइंस की गैर-जिम्मेदारी यात्रियों को परेशान कर रही है। वे सिर्फ असहाय होकर @DGCAIndia और उड्डयन मंत्री को टैग कर रहे हैं, लेकिन मंत्री, मंत्रालय और मीडिया ने चुप्पी साध रखी है। अगर कांग्रेस सरकार में होती तो इस स्थिति में 24×7 नॉन-स्टॉप मीडिया कवरेज होती।
घटना के बाद आरोपी पैसेंजर को प्लेन से उतारकर सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया गया।
एवरेज डिले टाइम 50 मिनट तक बढ़ा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को 168 उड़ानों में देरी हुई। वहीं, 100 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके कारण अब उड़ानों में देरी का एवरेज टाइम भी अब 50 मिनट तक पहुंच गया है। 14 जनवरी को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली कई उड़ानों में देरी हुई। इसके वजह उत्तर भारत में कोहरा और खराब मौसम को बताया गया। इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी प्रमुख एयरलाइन्स ने भी बताया कि दिल्ली और कोलकाता में चल रहे खराब मौसम की वजह से उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
पैसेंजर्स केबिन क्रू से खराब व्यवहार किया तो क्या होगा, हवाई सफर में पैसेंजर्स के व्यवहार को लेकर क्या नियम हैं
क्या शराब के नशे में होने में पर ही कोई एयरलाइंस किसी पैसेंजर्स को विमान से उतार सकती हैं? या पैसेंजर्स के हुड़दंग मचाने पर। पैसेंजर्स केबिन क्रू से खराब व्यवहार किया तो क्या होगा? विमान में शराब पीने पर क्या एयरलाइंस पैसेंजर को यात्रा करने से रोक सकती हैं, हवाई सफर में पैसेंजर्स के व्यवहार को लेकर क्या नियम हैं।
एअर इंडिया ने अमृतसर-दिल्ली फ्लाइट कैंसिल की: एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का हंगामा; बोले- नहीं दी जानकारी, कनेक्टेड फ्लाइट्स भी छूटीं
पंजाब के अमृतसर में धुंध के चलते अमृतसर-दिल्ली हवाई मार्ग पूरी तरह से प्रभावित रहा। इसके चलते एअर इंडिया ने पहले फ्लाइट को देरी से उड़ाने का फैसला किया। जब पैसेंजर्स देरी से अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एयरलाइंस ने फ्लाइट कैंसिल की चिट बोर्ड पर लगा दी। इसके चलते एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स ने खूब हंगामा किया।