खराब मौसम के कारण Delhi Airport पर उड़ानें प्रभावित, 18 फ्लाइट्स को आसपास के शहरों में किया गया डायवर्ट
December 2, 2023
श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि केस में HC का बड़ा फैसला
December 14, 2023

सुरक्षा चूक मामले में संसद में हंगामा:लोकसभा से 14, राज्यसभा से एक सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड, निलंबन के बावजूद सदन पहुंचे डेरेक

संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन गुरुवार की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद सुरक्षा चूक के मामले में जमकर हंगामा किया। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी की। दिन में कई बार सदन को स्थगित करना पड़ा।

इसके बाद लोकसभा से विपक्षी पार्टियों के 14 और राज्यसभा से एक सांसद को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। लोकसभा से कांग्रेस के 9, CPI (M) और DMK के 2-2 और CPI के एक नेता को सस्पेंड किया गया है।

इसमें कांग्रेस के सांसद टी एन प्रतापन, हिबी ईडन, जोथिमानी, राम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस ​​​​​​, मनिकम टैगोर, एमडी जावेद, वीके श्रीकंदन और बेनी बेहनन शामिल हैं। राज्यसभा से TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को सस्पेंड किया गया।

दरअसल, डेरेक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए थे, जिससे स्पीकर जगदीप धनखड़ नाराज हो गए। उन्होंने डेरेक को सदन से बाहर जाने को कहा और कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी। कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो डेरेक फिर से सदन में आ गए, जिससे सदन को फिर स्थगित करना पड़ा। शाम 4 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा की कार्यवाही में घुसा शख्स सीटों पर भी कूदा। इससे सदन में अफरा-तफरी मच गई

लोकसभा की कार्यवाही में घुसा शख्स सीटों पर भी कूदा। इससे सदन में अफरा-तफरी मच गई

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सांसद नारेबाजी करने लगे
गुरुवार को सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। जैसे ही स्पीकर ओम बिड़ला लोकसभा पहुंचे तो विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। ​​​​​ओम बिड़ला ने सभी को शांति बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कल हुई घटना से सभी चिंतित हैं, ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सभी ने कल की घटना की निंदा की है। स्पीकर ने मामले का संज्ञान ले लिया है। हमें सतर्क रहना होगा कि हम संसद में दाखिल होने के लिए किसे पास मुहैया कर पाते हैं। सांसदों को ध्यान रखना होगा कि ऐसे लोगों को पास न दें जो अराजक माहौल पैदा कर सकें। भविष्य में सारी सावधानी बरती जाएगी।

लोकसभा में विपक्षी हंगामे के बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य में सुरक्षा के सारी सावधानी बरती जाएगी। वहीं, स्पीकर ओम बिड़ला ने मामले की जांच का आश्वासन दिया।

लोकसभा में विपक्षी हंगामे के बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य में सुरक्षा के सारी सावधानी बरती जाएगी। वहीं, स्पीकर ओम बिड़ला ने मामले की जांच का आश्वासन दिया।

राज्यसभा में भी सभापति ने TMC सांसद को निकाला
लोकसभा की ही तरह राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। सांसदों ने नारे लगाते हुए संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर बहस की मांग की। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन सदन के वेल में आ गए। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कड़ी आपत्ति जताई। उनके न मानने पर सभापति ने उन्‍हें फौरन सदन से बाहर जाने को कहा।

सभापति ने डेरेक से कहा, ‘आप क्या कर रहे हैं। आप विशेषाधिकार का उल्लंघन कर रहे हैं। आपका व्यवहार देखकर मेरा सिर शर्म से झुक रहा है।’ इसके बाद उन्‍होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

राज्यसभा में जब डेरेक ओ'ब्रायन हंगामा करते हुए वेल में आ गए, तो सभापति नाराज हो गए।

राज्यसभा में जब डेरेक ओ’ब्रायन हंगामा करते हुए वेल में आ गए, तो सभापति नाराज हो गए।

निलंबन पर सांसदों का बयान…

  • अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस सांसद)- संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को सदन में आकर बयान देना चाहिए। हमें दो-चार सवाल पूछने का मौका देना चाहिए। हमने एक दिन भी सदन की कार्यवाही में बाधा नहीं डाला है। सदन भाजपा का पार्टी ऑफिस नहीं है। सदन हम सबका है। क्या हमें कोई मांग करने का अधिकार नहीं है?
  • कपिल सिब्बल (राज्यसभा सांसद)- यह चौंकाने वाली बात है। उन्होंने (बीजेपी) यही कल्चर डेवलप किया है। जैसे ही आप संसद में किसी बात का विरोध करते हैं, तो वे आपको बोलने नहीं देते। फिर हमारे सांसद होने और बहस में भाग लेने का क्या मतलब है।
  • बिनॉय विश्वम (CPI सांसद)- बीजेपी को संसद की कोई चिंता नहीं है। उन्हें लोकतंत्र की कोई परवाह नहीं है। हम यह देखकर हैरान नहीं हैं क्योंकि वे हिटलर के नक्शेकदम पर चलते हैं। 1930 के दशक में जर्मनी में संसद भवन को जला दिया गया था, यही वह विचारधारा है जिसका वे पालन करते हैं।
  • दानिश अली (सपा सांसद)- दो बजे पांच सांसदों को सस्पेंड किया गया। तीन बजे 10 सांसदों को सस्पेंड किया गया। उसमें एक सांसद ऐसे थे जो आज सदन में आए ही नहीं थे। पता नहीं ये देश कैसे चल रहा है।
  • मनोज झा (राजद सांसद)- ये संसद का मामला नहीं है, ये सुरक्षा का मामला है। जो सरकार अपनी संसद को सुरक्षित नहीं रख सकती, देश उनके हाथों में सुरक्षित नहीं है। घटना को 24 घंटे से ज्यादा बीत गए, लेकिन सरकार ने अपनी बात नहीं रखी है।

राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगेंगे विपक्षी दल
इधर, 13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैम्बर में मीटिंग हुई। विपक्षी दल राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगेंगे। विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर दोनों सदनों में अमित शाह के बयान की मांग भी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES